गोंडा- नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज निवासी रेलकर्मी राजेंद्र कपूर वरिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा एक महिला के साथ फर्जी शादी रचाकर एक माह तक अपने घर पर लाकर शारीरिक शोषण करने के बाद छोड़ दिया गया। महिला की तहरीर पर राजेंद्र कूपर और उसकी दो बेटियों के खिलाफ मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को झुनझुना पकड़ा दिया गया है। बताते चले की एसपी के आदेश पर महिला थाने में मुकदमा तो दर्ज हुआ लेकिन महिला द्वारा दिए गए तहरीर के मुताबिक केस दर्ज नहीं किया गया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि राजेंद्र कूपर निवासी मारवाड़ स्कूल साहबगंज बड़गांव मेरे घर दर्जनों बार आया और मेरी मां से कहा कि मेरी पत्नी का देहांत हो गया है। मैं गोंडा रेलवे में डीजल शेड पूर्वोत्तर रेलवे में वरिष्ठ टेकनीशियन के पद पर कार्यरत हूं। मेरी दो बेटियां बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है। मुझे खाना बनाने में दिक्कत हो रही है। इसपर मेरी मां शादी करने के लिए राजी हो गई। बीते 24 मार्च 2024 को शादी करने के लिए कचहरी मजिस्ट्रेट के यहां सादी के लिए बुलाया। जहा पर धोखाधड़ी कर एक सरकारी स्टांप पेपर पर मेरी फोटो और अपनी फोटो लगाकर नोटरी करा दिया। फिर दुखहरण नाथ मंदिर में कुछ लोगो के सामने शादी कर के अपने घर ले गया।जहां एक माह तक साथ में रखा इसके बाद दोनों बेटियां आ गई, जिनके साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद घर से भगा दिया और वापस नहीं लाया। बाद में दुखहरण मंदिर में ले जाकर पंचायत भी कराया। इसके बाद भी वह साथ रखने को राजी नहीं हुआ। तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।