गुरुवार, 17 जुलाई 2025

लखनऊ :बाइक सवार लुटेरों ने सरेराह शिक्षिका का चेन छीन हुए फरार।||Lucknow: Bike riding robbers snatched a teacher's chain in broad daylight and fled.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बाइक सवार लुटेरों ने सरेराह शिक्षिका का चेन छीन हुए फरार।
दो टूक : लखनऊ केआशियाना क्षेत्र में बीते सोमवार देर शाम पत्नी व बच्चे संग इलाज के लिए गए चिकित्सक के पास गए एक निजी विद्यालय के शिक्षक के गले में पहनी सोने की चेन पर झपट्टा मार छीन कर बदमाश फर्राटा भरते हुए भाग निकले । शिक्षक ने कुछ दूर तक अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे । पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय आशियाना थाने में दी । घटना के तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के कृष्णापल्ली में रहने वाले व एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत अभिषेक तिवारी की माने तो सोमवार देर शाम वह आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एच में अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास गए थे । उनकी पत्नी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही थी और वह अपनी बच्ची को गोद में लेकर खड़े थे । इसी दौरान लाल रंग की बाइक पर सवार बदमाश उनके गले पर झपट्टा मार सोने की चेन छीन कर भाग निकला । शिक्षक ने अपनी गाड़ी से बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश फर्राटा भरते हुए भाग निकले । पीड़ित शिक्षक अपने परिवार को घर छोड़ देर रात तक घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।