गोंडा- मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के इटियाथोक ब्लॉक में दिखलोल प्राथमिक विद्यालय से परसिया बहोरीपुर कारेदेव मंदिर तक की करीब 5 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। अब से करीब 6 साल पूर्व इस सड़क की मरम्मत की गई थी। यह सड़क पैदामी पुरवा, लोहशीशा, मनोगा, बांसपुरवा और मुरावनपुरवा सहित करीब 20 गांवों को जोड़ती है। बच्चों को साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचने में इस सड़क से तमाम समस्याएं होती हैं। कई बार इस मार्ग पर लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं।
स्थानीय निवासी दिलीप तिवारी, पवन कुमार, विवेक, मोहर्रम अली, फरीद और ननके आदि ने बताया है कि इस सड़क की मरम्मत 6 साल पहले करवाई गई थी। स्कूली बच्चे साइकिल से आते- जाते समय बिखरे पत्थरों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नुकीले पत्थरों के कारण लोगो की साइकिलें व बाईक पंचर हो जाती हैं। लोग बाजार, ब्लॉक, थाना, बैंक, डाकघर, अस्पताल और कार्यालय जाने के लिए मजबूरी में इसी टूटी सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्षेत्र का यह मुख्य मार्ग है, जहां दिन-रात वाहनों का आवागमन होता है। खराब सड़क की वजह से ई-रिक्शा चालक गांव में आने से मान कर देते हैं। रात में लोग अक्सर सड़क की उखड़ी बजरी पर फिसल जाते हैं। बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।