गोण्डा- विभागीय निर्देशक्रम मे पावर हाउस इटियाथोक के ईस्ट फीडर के तहत लखनीपुर चौराहा/ बाजार मे 17 जुलाई को एसडीओ शेषमनी त्रिपाठी व जेई अजय कुमार गुप्ता के मौजूदगी में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जेई ने बताया कि इस कैंप में कुल 110 उपभोक्ताओं से बकाये बिल के रूप में 2 लाख 34 हजार रूपये जमा कराए गए। इसके साथ ही 13 बिजली कनेक्शन धारकों पर कुल मिलाकर करीब 5 लाख रुपए का बकाया था, जिन्होंने बिल नहीं जमा किया। ऐसे में इन सभी 13 लोगो के कनेक्शन काटे गए हैं। यहाँ पर 18 बिल संशोधन किए गए और 8 विद्युत मीटर बदले गए। तीन कनेक्शन धारकों के लोड बढ़ाए गए और 5 घरेलू कनेक्शन को कामर्शियल में परिवर्तित किया गया। मौके पर टीजीटू सहित सभी संविदाकर्मी मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।