गुरुवार, 17 जुलाई 2025

लखनऊ : लेखपालो ने स्थानांतरण को लेकर डिप्टी सीएम से मिलकर सौपा ज्ञापन।||Lucknow : Lekhpals met the Deputy CM and submitted a memorandum regarding transfer.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लेखपालो ने स्थानांतरण को लेकर डिप्टी सीएम से मिलकर सौपा ज्ञापन।।
दो टूक : लखनऊ में लेखपालों के स्थानांतरण विगत 6 सालों से लंबित थे पूर्व में शासनादेश के क्रम में सन 2019 में मुख्यमंत्री जी  की अनुकम्पा पर दो बार स्थानांतरण हुए थे वर्तमान स्थानांतरण वर्ष -2025 में राजस्व परिषद द्वारा लेखपालों के नियमानुसार ऑनलाइन प्रार्थना पत्र लिए गए,  लेकिन स्थानांतरण सूची जारी नहीं हों पायी। 
अंतर मण्डलीय स्थानांतरण पीड़ित लेखपालों द्वारा सूची जारी करने के लिए  उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से अंतर मण्डलीय स्थानांतरण टीम द्वारा पूर्व में दो बार अंतरमण्डलीय स्थानांतरण हेतु उनके आवास पर मुलाकात की गई।
दिनांक 16-07-2025 को पुनः पीड़ित लेखपाल द्वारा अंतर मण्डलीय स्थानांतरण के लिए उप मुख्यमंत्री जी से  6 वर्षो से प्रतीक्षारत अंतर मण्डलीय स्थानांतरण के सम्बन्ध में सुखद वार्ता की गयी और उनके द्वारा  मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर जल्द सूची जारी कराने का आश्वासन भी दिया गया हैं।