लखनऊ :
शादी के दो दशक बाद पति पत्नी संबंधों मे आयी खटास,पत्नी ने दर्ज कराई FIR।।
◆पहली पत्नी के रहते पति ने कर ली दूसरी शादी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के उतरठिया मे रहने वाली महिला ने शादी के दो दशक के बाद पति समेत ससुराली जनो के खिलाफ स्थानीय थाने मे तहरीर देकर दहेज समेत घरेलू हिंसा की धाराओं मे एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र उतरठिया निवासी जगदम्बा गुप्ता उर्फ जया गुप्ता ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक 14 मई 2002 हिन्दु रीति रीवाजों के साथ रवि गुप्ता के साथ हुआ था। शादी होने के कुछ दिनों तक तो ठीक रहा लेकिन धीरे धीरे मेरे पति का रवैया मेरे प्रति खराब होता गया और कम दहेज लाने का ताना देने लगे और गन्दी गन्दी माँ बहन की गाली देते रहे और दहेज की मांग करते रहे। इसी बीच एक पुत्री को जन्म दिया। बेटी होने पर मेरे पति मुझे लात, घुसाँ से मारने पिटने लगे। शारीरिक और मानसिक प्रताडित करते रहे।सब कुछ सहन करने बावजूद मायके से दस लाख रुपये लाने का दबाव बनाते रहे।
पहली पत्नी के रहते दूसरी की शादी।
पीडिता का आरोप है कि अक्टूबर 2024 में ज्ञात हुआ कि मेरे पति रवि गुप्ता ने दूसरा विवाह अनुराधा भारती पुत्री ब्रह्मदेव भारती से कर लिया है और दोनों के संसर्ग से एक पुत्र भी है, जिसका नाम नीतिश गुप्ता आयु लगभग 3 वर्ष है। ये बात तब और यकिन में बदल गई जब 6 september 2024 को उपनिबन्धक सरोजनीनगर, लखनऊ, महोदय के कार्यालय में मेरे पति ने एक मकान अपने दूसरी पत्नी के हुए बेटे नीतिश गुप्ता के पक्ष में गिफ्ट डिड करवाई,।
जब मैंने अपने पति से इस बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे गुरी तरह से मारना-पिटना शुरू कर दिया और तब से अपनी दूसरी पत्नी अनुराधा भारती के साथ दूसरे घर में रहने लगे। इन दो महीनों से मेरे पति ने न तो मेरा और न ही मेरी बेटी का हाल-चाल लिया। मेरे पति ने मुझे घर आकर कुछ दिन पूर्व से धमकी दी।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।