बुधवार, 16 जुलाई 2025

लखनऊ : टेलीग्राफ के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले 8 ठग गिरफ्तार।।||Lucknow: 8 fraudsters involved in cyber fraud through telegraph arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
टेलीग्राफ के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले 8 ठग गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ की साइबर थाना और साइबर सेल पुलिस ने डीएलएफ मय पैड में छापा मारकर साइबर ठगी करने वाले 8 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जालसाज टेलीग्राम एप के जरिए चाइनीज साइबर ठगों के ग्रुपों से जुड़कर ठगी करते थे। देश भर से डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग इत्यादि के नाम पर की गयी करोड़ों रुपयों की ठगी के रुपयों को USDT में कनवर्ट कर चाईनीज फ्रॉडस्टरों को भेजते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से साईबर ठगी के 1,75,000 रूपये व 12 अदद मोबाइल फोन, 13 अवद एटीएम कार्ड, 02 अदद पासबुक, 0.3 अदद चैकबुक बरामद।
साइबर क्राइम सेल व थाना साइबर क्राइम की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता।
विस्तार
पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा बढ़ते साइबर अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने एवं परित पटनाओ के त्वरित सफल अनावरण हेतु चलावे जा रहे अभियान के अनुक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) अमित वर्मा, पुलिस उपायुक्त (अपराध) कमलेश कुमार दीक्षित, अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) रल्लापल्ली बसंत कुमार के दिशा निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम ऋषभ यादव के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी साइबर क्राइम सेल के नेतृत्व में साईबर क्राइम सेल टीम तथा थाना साइबर क्राइम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.07.2025 को, टेलीग्राम एप के माध्यम से चाइनीज साईबर ठगों के ग्रुपों से जुड़कर देश भर से डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग इत्यादि के नाम पर की गयी करोड़ों रुपयों को ठगी के स्पयों को USDT में कनवर्ट कर चाईनीज फ्रॉडस्टरों को भेजने वाले 08 नफर शातिर अन्तर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से साईबर ठगी के 1,75,000/- रूपये व 12 अदद मोबाइल फोन, 13 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद पासबुक, 03 अदद चेकबुक बरामद किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण।
गिरफ्तार जालसाजो ने टेलीग्राम App पर चाइनीज ग्रुप ज्वाइन कर आसपास व अन्य जनपदों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को पैसा कमाने का लालच देकर उनके बैंक खाते में चाइनीज फ्रॉडस्टरों द्वारा किये जा रहे साइबर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क क्रीम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के रुपये को उन बैंक खातों में मंगाकर जल्द से जल्द एटीएम चचैकबुक के माध्यम से कैश निकाल लेते हैं, तत्पश्चात चाईनीज फ्रॉडस्टरों को साईबर ठगी के रुपये के बदले USDT भेज देते हैं। प्राप्त साईबर ठगी के कमीशन के रुपयों को आपस में बांटकर शेष रुपये से पुनः USDT खरीद लेते हैं।
पूछतांछ पर ठगों ने दी जानकारी-
पुलिस पूछताछ में बताया गया कि हम पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से टेलीग्राम एप पर चाईनीज घुपो जैसे 32-105/1, 32-105/3, 32-105/5 PAYGir GO! को ज्वाइन करने के बाद चाईनीज साइबर ठगों द्वारा दिये गये निर्देशो/ कार्यों के क्रम में हमे म्यूल बैंक खाता उपलब्ध कराने को बोला जाता है जिसमें हम अपने जनपद व आसपास के अन्य जनपदों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से सम्पर्क कर उनको पैसे का ललच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते हैं, और उनके बैंक खातों की चैकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, नैटबैंकिग की आईडी पासवर्ड, व अन्य क्रेडेन्शियल अपने कब्जे में लेकर चाईनीज टेलीग्राम ग्रुपों से जुड़े चाईनीज साईबर ठगों को भेज देते हैं।
इसके उपरांत चाईनीज लोगों के द्वारा उपरोक्त खाते में साईबर ठगी का रुपया भेजा जाता है, जिसको तुरंत ही गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा तुरन्त एटीएम व चेक के माध्यम से निकालना होता है क्योंकि खातों में क्रेडिट हो रही धनराशि फ्रॉड की होने के कारण खाता फ्रीज होने का डर बना रहता है।जब बैंक खातों से पूरा पैसा निकाल लेते है तो गिरफ्तार अभियुक्तगण अपना कमीशन काट कर आपस में बांट लेते हैं, तथा शेष ठगी की धनराशि को USDT में कनवर्ट बदलकर ग्रुप में ही चाईनीज साईबर ठगों द्वारा भेजे गये डिजिटल वॉलेट में भेज देते है।
 गिरफ्तार साइबर जालसाजो का नाम।
● राहुल सोनकर पुत्र सुनील सोनकर निवासी 5384/163 पतौरागंज त्रिवेणीनगर प्रथम, थाना मदेयगंज लखनऊ।
●मो० सलमान पुत्र मो० रसीद निवासी 482/38 इरादतनगर डालीगंज, लखनऊ ।
● देवांश शुक्ला पुत्र विनय शुक्ला निवासी 415/29 जियालाल फाटक चौपटिया थाना सआदतगंज लखनऊ ।
● राज रावत पुत्र राज किशोर रावत निवासी 5384/136 पतीरागंज त्रिवेणीनगर प्रथम थाना मदेयगंज लखनऊ।
◆फैज़ान पुत्र हसन मेहंदी निवासी 450/175 हातामिर्जाअली खान नियर सैटजोन्स स्कूल, थाना ठाकुरगंज लखनऊ।
●मोजिज़ पुत्र शबाब रिजवी निवासी दस्ते हुसैनी अपार्टमेन्ट फ्लैट नं0 2 मंसूरनगर थाना सआदतगंज लखनऊ।
◆अंकित यादव पुत्र रामसिंह यादव निवासी एच. के. मैरिज हॉल के सामने फैजुल्लागंज थाना मड़ियाँव लखनऊ।
◆करन रावत पुत्र स्व० अयोध्या प्रसाद रावत निवासी 474/35 तिलकविहार कालोनी सीतापुर रोड, थाना मदेयगंज लखनऊ ।