लखनऊ :
नगर निगम ने जान गवाने वाले युवक के परिजन को दी आर्थिक सहायता।
◆सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने पर नगर निगम की खुली नींद।।
दो टूक : लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 9 आवास विकास आफिस के पास दुर्घटना में युवक की दुखद मृत्यु पर नगर निगम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान कर, आवास और रोजगार का अश्वासन दिया है। अश्वासन मिलने पर परिजनों शव का अन्तिम संस्कार किया।
विस्तार :
लखनऊ के आवास विकास क्षेत्र स्थित वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-9 में मंगलवार को हुई एक बेहद दुखद सड़क दुर्घटना में गोपाल खेड़ा निवासी युवक अनुज की असमय मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद नगर निगम लखनऊ ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता, आवास एवं रोजगार देने की घोषणा की है।
नगर निगम लखनऊ की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल ₹4,00,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, साथ ही ₹5,00,000 की अतिरिक्त सहायता हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को संस्तुति भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त, परिवार को डूडा योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और यदि परिवार द्वारा अपने किसी सदस्य के लिए कोई रोजगार की मांग की जाती है तो नगर निगम में कार्यदाई संस्था के माध्यम से योग्यता के क्रम में सेवायोजन के लिए भी कार्यवाही की जाएगी।
घटना के तुरंत बाद माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। वहीं नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार और श्री अरुण कुमार गुप्त को पीड़ित परिवार से मिलने और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बुधवार को अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, श्री अरुण कुमार गुप्त, उद्यान अधीक्षक श्री शशिकांत शशि और जोनल अधिकारी श्री अजीत राय ने पीड़ित परिवार के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता की औपचारिकता पूरी की।
नगर निगम की लपरवाही से डिलवरी बॉयकी गई थी जान।
बता दे राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर मे बीते मंगलवार को उद्यान विभाग की टीम वृक्षों की नियमित छंटाई के लिए स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के आधार पर पूर्व नियोजित कार्य कर रही थी। छंटाई कार्य स्थल पर रस्सी से बैरिकेडिंग की गई थी और कर्मचारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्यरत थे। उसी दौरान, कार्यस्थल से लगभग 50 मीटर पहले एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर फिसल गया, जिससे अनुज को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक युवक एक निजी कम्पनी मे डिलवर वॉय का काम करता था। हादसे की सूचना पाकर परिजनों समेत गॉव लोग ट्रामा पहुचे और नगर निगम के खिलाफ आक्रोशित हो गए। पुलिस ने परिजनों को समझा बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर मोहनलालगंज पुलिस ने मौके पर पहुचकर समझा बूझाकर वरिष्ठ अधिकारियों से बता कराते हुए गॉव वासियों को शांत कराया।।