बुधवार, 16 जुलाई 2025

मऊ : महिला ने यज्ञ के नाम अवैध वसूली करवाने का लगाया आरोप,थाने में की शिकायत।।||Mau: Woman alleges illegal collection of money in the name of Yagya, lodges complaint at police station.||

शेयर करें:
मऊ : 
महिला ने यज्ञ के नाम अवैध वसूली करवाने का लगाया आरोप,थाने में की शिकायत।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ  के कोपागंज गौरीशंकर मंदिर में यज्ञ के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा दस महिलाओं को जिले के कोने भेजकर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए साथी महिला ने मंगलवार को कोपागंज पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग किया है।पुलिस तहरीर पाते ही मामले की छानबीन में जुट गई है।
      मऊ क्षेत्र के बरपुर निवासी नीतू श्रीवास्तव ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि कोपागंज थाना क्षेत्र का एक युवक हमारे पास आया और कोपागंज स्थित गौरीशंकर मंदिर में एक बड़ा यज्ञ करने के बात कहते हुए और महिलाओं के साथ चंदा वसूलने के लिए कहा तथा उसके एवज में प्रतिदिन 300 रुपए देने की बात किया ।हमलोग जब चंदा बदलते कोपागंज गौरीशंकर मंदिर पहुंचे तो वहां कोई व्यवस्था यज्ञ की नहीं पाये ।जब उससे बात हुई तो वह कार्य छोड़ने को कहा और कहा कि उसकी जगह दूसरी औरत से कार्य करवा लेगे।महिला ने उस युवक पर फर्जी यज्ञ के नाम पर पूरे जिले से अवैध वसूली करवाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस को पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।कहा कि युवक द्वारा ग्रामीणों को यज्ञ के नाम पर ठगी की जा रही है।