बुधवार, 16 जुलाई 2025

लखनऊ :सिंचाई विभाग सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने की बैठ।||Lucknow:Irrigation Department Civil Diploma Engineers Association held a sit-in.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सिंचाई विभाग सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने की बैठ।
◆लंबित समस्याओं और उनके समाधान पर हुई चर्चा।।
दो टूक : लखनऊ रायबरेली रोड के उतरटिया स्थित सिंचाई विभाग के वाल्मी भवन कार्यालय में बुधवार अपराह्न शाखा अध्यक्ष ई० संदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ वाल्मी शाखा ने एक बैठक की । बैठक में सिंचाई विभाग में कार्यरत अवर अभियंताओं के लंबित मामलों 4800 ग्रेड पे, पुरानी पेंशन योजना, मोटरसाइकिल भत्ता समेत की कई अन्य समस्याओं पर चर्चा कर उनके शीघ्र निस्तारण पर विचार विमर्श हुआ । बैठक का संचालन कर रहे इंजीनियर संजीव कुमार ने बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों और अभियंताओं का आभार प्रकट किया । इस मौके पर सिंचाई विभाग वाल्मी शाखा के शाखा सचिव राजेश कुमार के जन्मदिन पर केक काट उन्हें बधाई दी गई । बैठक में इंजीनियर पवन मिश्रा, राम बहादुर, अजय श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, अंबरीश द्विवेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।