अम्बेडकरनगर :
पेयरिंग विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक।।
◆छात्र,शिक्षक और अभिभावक तीनों के हित में है स्कूलों की पेयरिंग":: बीएसए।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र कटेहरी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक की उपस्थिति में पेयरिंग किए गए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आमंत्रित किया गया था।बैठक के दौरान पेयरिंग प्रक्रिया की जानकारी सभी प्रधानाध्यापकों को दी गई और उन्हें विद्यालयों में आपसी समन्वय व्यवस्था के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने अधिकतम भौतिक तथा मानवीय संसाधन के बेहतर प्रयोग हेतु चर्चा किया तथा जिसमें हेडमास्टरों को उसके लाभ क्या हैं विस्तारपूर्वक बताया।
विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि एवं बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित,बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा,विद्यालय संचालन की व्यवस्था पर चर्चा की गई तथा उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किए गए।खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि पेयर हुए समस्त विद्यालयों के बच्चों को विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करें तथा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान देने के लिए समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया।साथ ही शिक्षण गतिविधियों के सुचारु संचालन हेतु सभी प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों में नियमित मॉनिटरिंग और सहयोगी विद्यालयों से संवाद बनाए रखने की अपील की गई।इस अवसर पर एआरपी सौरभ बाबू ,संजय पाण्डेय,विनोद कुमार,राजेश विश्वकर्मा एवं संबंधित प्रधानाध्यापक शीतला प्रसाद दुबे,
विश्वनाथ वर्मा,प्रमोद कुमार वर्मा,
इंद्रदेव वर्मा,गिरजेश कुमार,त्रिवेणी प्रसाद,सुरेंद्र कुमार वर्मा,जयप्रकाश वर्मा,अवधेश चौधरी,सुनीता,श्रद्धा तिवारी,पूनम वर्मा, मंजू वर्मा,मंजू सेठी,ओम प्रकाश शर्मा,रतिपाल,रीता, शिवकुमार मौर्य, प्रवीण सिंह,अजीत,हेमलता सिंह,विक्रम शाह,भगेलू वर्मा आदि उपस्थित रहे।बैठक सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई और सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालयों में नई ऊर्जा के साथ कार्य आरंभ करने हेतु संकल्पित नजर आए।