मऊ :
बाइक से स्टण्टबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार,बाइक सीज।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना घोसी क्षेत्र मे बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए बाइक को पकड़ कर सीज की कार्रवाई करते हुए युवकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मे जुटी है।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.07.2025 को थाना घोसी पुलिस द्वारा बाइक से स्टण्टबाजी करने वाले अभियुक्तो रामलखन यादव पुत्र राधेश्याम यादव तथा कृष्णा सोनकर पुत्र महेश सोनकर निवासीगण पकडी खुर्द थाना घोसी जनपद मऊ द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन के तहत गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170,135,126 बीएनएसएस में चालान न्यायालय किया गया।