शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

अम्बेडकर नगर :दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी का माल बरामद।||Ambedkar Nagar:Two clever thieves were caught by the police, stolen goods were recovered.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी का माल बरामद।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के थाना भीटी पुलिस टीम ने चोरी की घटना की छानबीन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना भीटी पुलिस टीम द्वारा भीटी थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 153/25 धारा-305, 331(4) बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित चल रहे अभियुक्त सुधीर पुत्र केशवराम निषाद तथा राजू कुमार पुत्र परशुराम को किया गया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविन्द कुमार सिंह पुत्र पतिराज सिंह निवासी ग्राम सया थाना भीटी द्वारा लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी कि उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर 18,000 रुपये नगद व सामान चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कराया गया था,मामले के सफल अनावरण हेतु भीटी पुलिस सक्रियता से जुट गई थी।उपरोक्त दोनों शातिर चोरों का नाम प्रकाश में आने पर इनको मुखबिर की सूचना पर चनहा चौराहे से भीटी पुलिस ने धर दबोचा।दोनों शातिर चोरों के पास से 5,000 रुपये व एक सोने की लॉकेट बरामद की गई।प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक दुर्योधन, उपनिरीक्षक रोहित प्रभाकर राय,हेड कांस्टेबल उदय सिंह, हेड कांस्टेबल तेजबहादुर यादव उपस्थित रहे।