शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

मऊचाचा ने भतीजे पर दर्ज कराया रिपोर्ट।।MauUncle filed a report against his nephew.||

शेयर करें:
मऊ
चाचा ने भतीजे पर दर्ज कराया रिपोर्ट।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के इटौरा डोरीपुर निवासी बब्बन यादव पुत्र धर्मदेव यादव ने कोपागंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है कि दो जुलाई को रात्रि 11 बजे विवादित भूमि में मेरे भतीजा सौरभ यादव पुत्र महेन्द्र यादव मिट्टी डलवा रहे थे मना करने पर लाठी डण्डे एवं पंच से सर पर मार दिये जिससे प्रार्थी का सर फट गया एवं जाते जाते गाली गुप्ता एवं जान से मारने की धमकी भी दियें। उक्त मामले में पुलिस ने सौरभ यादव पुत्र महेन्द्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी।