मऊ :
बंधक बनाकर जबरन काम कराने व मजदूरी नही देने पर FIR।।
मजदूर की पत्नी पर पुलिस मामले को किया दर्ज।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा बिजुरिया गांव निवासी रीना देवी पत्नी महेश राजभर ने कोपागंज थाना में मुकदमा दर्ज कराई है कि हमारे गाँव के सन्तोष यादव व उनका भान्जा घोपाल यादव और अशोक यादव काफी दबंग व भूमाफिया टाईप के व्यक्ति है जो मेरे पति महेश राजभर को बन्धक बनाकर जबरदस्ती काम करवा रहे है। हमने 112 पर भी शिकायत की लेकिन 112 नम्बर के दरोगा साहब के सामने उक्त लोग 60 हजार रूपये पति की मजदूरी देने की बात कहकर भी हीला हवाली कर रहे है न तो हमारे पति का मजदुरी 60 हजार रूपया ही मिल रहा है न ही मेरे पति को छोडा जा रहा है।मैं करीना (15 वर्ष) रूपा (5 वर्ष) रुपाली (5 वर्ष) तीन बच्चियों को लेकर दर दर भटक रही हूँ। मुझे कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है। मेरे पति को मुझे सौपा जाए जिससे वह मेरी 3 बच्चियो की जिम्मेदारी उठा सके। मैं जब अपनी पति का पैसा मांगने गयी तो सन्तोष यादव व उनका भान्जा घोपाल यादव और अशोक यादव मुझे भद्दी-भद्दी गाली दिए जान से मारने की धमकी दिए। उक्त मामले में कोपागंज पुलिस ने अशोक यादव, संतोष यादव,घोपाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी।