मऊ :
पूर्व विधायक कपिलदेव यादव की पुण्यतिथि पर समर्थकों ने किया याद,दी श्रद्धांजलि।
दो टूक : मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कपिल देव यादव की 16 पुण्यतिथि शुक्रवार को मोहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद इंदारा के प्रांगण में मनाई गई।जहां उपस्थित लोगों ने उनकी स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इसके बाद विद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ रामविलास यादव ने कहा कि पूर्व विधायक ने ग्रामीण विकास और इनके उत्थान के लिए कई विद्यालयों की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई जिससे गरीब बच्चे जो दूरदराज के विद्यालय में नहीं जा पाते थे। जिसके कारण शिक्षा से वंचित रह जाते थे शिक्षा हासिल कर अपनी नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया। स्वर्गीय विधायक शोषितो वंचितों गरीबों और असहाय व्यक्तियों के हमदर्द थे यह बड़े ही मिलनसार एवं नेक दिल इंसान थे अपना जीवन एक शिक्षक के रूप में शुरू कर उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भी बैठने का भी इन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रद्धांजलि सभा को मुश्ताक अली,नीरज यादव,हरे राम यादव ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश यादव, सीताराम यादव, रमाकांत यादव, दूधनाथ यादव,सुभाष यादव, लक्ष्मी शंकर यादव,राम सहाय श्रीवास्तव,शिव बहादुर यादव,आफरीन नामिनी आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।