अम्बेडकर नगर :
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत परखी सुरक्षा व्यवस्था।।
◆कावड़ यात्रा के दृष्टिगत मुस्तैद पुलिस प्रशासन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा आगामी श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अन्तर्गत अन्नावां चौराहा पर भ्रमण किया गया।आगामी त्यौहार सावन मास में कांवड़ यात्रा को लेकर बारीकी से हर एक पहलू की निगरानी की गई।इस दौरान कांवड़ यात्रा रूट की व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस दौरान पुलिस का प्लान केशव कुमार ने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।समय रहते सारी चीजों को देख लिया जाए परख लिया जाए किसी भी दशा में श्रद्धालुओं और आम जनमानस को दुश्वारियां का सामना न करना पड़े।