शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

अम्बेडकर नगर : पुलिस ने दो शातिर गौ तस्करो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।||Ambedkar Nagar: Police arrested two notorious cow smugglers and sent them to jail.||Ambedkar Nagar: Police arrested two notorious cow smugglers and sent them to jail.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
पुलिस ने दो शातिर गो तस्करो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा दो शातिर गोतस्कर इमरान पुत्र बिन्दसेरी, सलमान पुत्र सेराज को एक पिकअप में काटने के लिये ले जा रहे एक राशि बैल (सांड़) के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को कोतवाली अकबरपुर को जरिये दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध पिकप वाहन NTPC की तरफ से अकबरपुर की ओर आ रहा है जिसमे गो-वंश लदे है।प्राप्त सूचना पर थाना अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहितीपुर तिराहा शहजादपुर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन की चैकिंग की गई कुछ ही समय मे एक पिकप तहसील तिराहे की तरफ से तेजी से आता दिखाई दिया जिसे बैरियर लगाकर रोक लिया गया चेक किया गया तो उसमे एक राशि बैल (सांड़) काला रंग बरामद हुआ तथा पिकप मे दो व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछा गया तो लोडर चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम इमरान पुत्र बिन्दसेरी निवासी ग्राम नहिया पार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष बताया व दूसरे ने अपना नाम सलमान पुत्र सेराज निवासी ग्राम-कलापुर गभिना बाजार थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया।पकड़े  गये  दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग गौवंशो को काटने का काम करते है।  पिकप के बारे मे पूछने पर बताया कि पिकप भाड़े पर लाये थे।मौके पर पिकप का कोई कागजात नही दिखा सका।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामले में गोवध संरक्षण अधिनयम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को सक्षम न्यायाल में प्रस्तुत कर दिया गया है।वहीं गोवंश की मिर्जापुर स्थित गौशाला में भेज दिया गया है।गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय,निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला,निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सोनी,हेड कांस्टेबल सुधाकर यादव,अमरेश सरोज,विकान्त दूबे, हीरालाल यादव,मनोज कुमार,सोनू यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।