शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

मऊ :नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र।||Mau: Lakhs of rupees were swindled in the name of getting a job, fake appointment letter was given.||

शेयर करें:
मऊ :
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सियाबस्ती निवासी रामनरेश प्रजापति ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक आरोपी अंकित प्रजापति निवासी असरपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ने खुद को झाड़-फूंक और सरकारी नौकरी लगवाने वाला बताकर पहले परिवार में विश्वास पैदा किया और फिर एक-एक कर लाखों रुपये हड़प लिए।
पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2022 में उसकी बहन बीमार थी, तभी वह आरोपी के संपर्क में आया। आरोपी ने कहा कि वह मऊ नगर पालिका में नौकरी लगवा देगा। इस झांसे में आकर रामनरेश ने आरोपी को अलग-अलग माध्यमों से करीब 14 लाख रुपये दिए। कभी नकद, तो कभी बैंक खाते के ज़रिए रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बदले आरोपी ने उसे और उसके भाइयों को नकली नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
जब रामनरेश ने जब इस धोखाधड़ी को लेकर विरोध किया और पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने टाल-मटोल करते हुए धमकियां देनी शुरू कर दीं। बाद में पता चला कि आरोपी ने पहले भी आजमगढ़ के एक अन्य व्यक्ति से इसी तरह की ठगी की थी और उस मामले में जेल भेजा जा चुका है।
रामनरेश ने कहा कि ठगी के कारण उसका पूरा परिवार आर्थिक संकट में है और बच्चों की पढ़ाई तक छिन गई है। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।