मऊ :
नकली सोना देकर बैंक से लोन लेने के चक्कर में दो जालसाज गिरफ्तार।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक: पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन के निर्देशन में जनपद में घटित धोखाधड़ी/साइबर क्राइम/बैंकिंग फर्जीवाड़ा जैसे आपराधिक कृत्यों की रोकथाम एवं शीघ्र अनावरण हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर मऊ द्वारा पुलिस टीम के साथ फर्जी दस्तावेजों व नकली सोने के माध्यम से मुथुट फाइनेंस से ऋण लेने का प्रयास कर रहे 02 अभियुक्तों कृष्णा नन्द मिश्रा पुत्र बीरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी ग्राम मुबारकपुर जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 26 वर्ष तथा राहुल सिंह यादव पुत्र देवेन्द्र सिंह यादव निवासी जोगा मुसाहिब जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार मुथुट फाइनेंस शाखा, जनपद मऊ में शाखा प्रबन्धक मो0 कादिर खां द्वारा पूर्व में सूचना दी गयी थी कि इधर बीच कई जनपदों में दो युवक नकली सोना लेकर व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर घूम घूम कर लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं मऊ में भी आने की उनकी सम्भावना है इस पर पुलिस द्वारा बताया गया था कि ऐसी किसी शिकायत पर तत्काल सूचना दें । इसी क्रम में आज 21 जुलाई को समय करीब 15:00 बजे मुथुट फाइनेंस शाखा, मऊ में शाखा प्रबन्धक मो0 कादिर खां द्वारा यह सूचना दी गई कि दो व्यक्ति कृष्णा नन्द मिश्रा एवं राहुल सिंह यादव नकली सोने के ब्रेसलेट व फर्जी आधार कार्ड/पैन कार्ड के आधार पर ऋण (Loan) प्राप्त करने हेतु आये हैं। संदेह होने पर शाखा प्रबन्धक द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें व्यस्त रखते हुए कूटनीतिक ढंग से समय लिया गया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी सारहू से पुलिस टीम मौके पर पहुँची और समय लगभग 17:30 बजे दोनों व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया। शाखा प्रबन्धक द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के अनुसार दोनों व्यक्तियों के पास फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति व नकली पीली धातु के 02 ब्रेसलेट बरामद हुए हैं ।
जांच में सामने आया कि उक्त कृष्णा नन्द मिश्रा पूर्व में मुथुट फाइनेंस की पहड़िया शाखा वाराणसी से ₹5,55,350/- का ऋण नकली सोने और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त कर चुका है, जिसकी पुष्टि शाखा के स्टाफ धीरज शर्मा द्वारा की गई।
इसके अतिरिक्त 21 जुलाई को अभियुक्त राहुल सिंह यादव कासिमाबाद गाजीपुर में स्थित मुथुट फाइनेंस की शाखा में नकली सोने व फर्जी दस्तावेज के सहारे लोन लेने कृष्णा नन्द मिश्रा के साथ गया हुआ था परन्तु ब्रान्च मैनेजर द्वारा जब इनकी पहचान कर ली गयी तो वे लोग वहां से भाग गये और मऊ आकर घटना को अंजाम देने की फिराक में थे ।
उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इनकी संलिप्तता एक संगठित फर्जीवाड़ा गिरोह में प्रतीत होती है जिसके सम्बन्ध में जांच व आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार जालसाजो ने बताया किं वे नकली सोने व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न जनपदों में स्थित वित्तीय संस्थानों से लोन लेकर धोखाधड़ी कर रहे थें। इनके गिरोह में अन्य साथी भी सक्रिय हैं जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार जालसाजो का नाम व पता :
1. कृष्णा नन्द मिश्रा पुत्र बीरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी ग्राम मुबारकपुर जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 26 वर्ष ।
2. राहुल सिंह यादव पुत्र देवेन्द्र सिंह यादव निवासी जोगा मुसाहिब जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 24 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:
मु.अ.सं. 245/2025 धारा – 318(4)/319(2)/ 336(2)/338/340(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ ।
बरामदगी का विवरण:
1. नकली धातु (पीली) के 02 ब्रेसलेट
2. फर्जी दस्तावेज –आधार कार्ड संख्या - 371800537770 (कूटरचित)
3. पैन कार्ड संख्या - EDYPM6450F (कूटरचित)
4. आधार कार्ड संख्या - 214972201242 (कूटरचित)
5. पैन कार्ड संख्या - BLJPV6187R (कूटरचित)
6. मोबाइल फोन (जांच हेतु कब्जे में)
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक – 21.07.2025
समय – 17:30 बजे
स्थान – मुथुट फाइनेंस शाखा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:
1. प्रभारी निरीक्षक – अनिल कुमार सिंह, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
2. उप निरीक्षक – अजीत कुमार दूबे चौकी प्रभारी सारहू थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
3. उप निरीक्षक – नूर आलम थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
4. हे0का0 राजेश कुमार – थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
5. का0 अमरेश सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
जनता से अपील:_
यदि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा किसी अन्य शाखा, संस्था या व्यक्ति के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी की गई हो, तो कृपया तत्काल थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ से संपर्क करें, जिससे इनके विरुद्ध प्रभावी विवेचना की जा सके और गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।