मंगलवार, 22 जुलाई 2025

मऊ :जनता,जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार अच्छा बनायें : एस पी।।||Mau:Make good behaviour with people and public representatives: SP.||

शेयर करें:
मऊ :
जनता,जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार अच्छा बनायें : एस पी।।
दो टूक : मऊ जनपद के पुलिस अधिक्षक ने  22 जुलाई थाना घोसी में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन द्वारा समीक्षा गोष्ठी (अर्दली रूम) किया गया , जिसमें सर्किल घोसी के थानें (थाना घोसी, दोहरीघाट) व थाना मधुबन के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान महोदय द्वारा पेंडिंग विवचनाओं की गहन समीक्षा कर विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा विभिन्न बिन्दुओं क्रमशः भूमि विवाद, साम्प्रदायिक विवादों के चिन्हीकरण एवं कृत कार्यवाही, भूमि विवादों के चिन्हीकरण एवं कृत कार्यवाही, लम्बित विवेचनाओं, सीएस/एफआर, गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जनशिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, अपराध कार्य प्रणाली ब्यूरो की प्रगति, टाप 10/सक्रिय अपराधियों इत्यादि के सम्बन्ध में गहन समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ महोदय द्वारा थाना घोसी के समस्त कर्मचारीगण की बीट बुक को चेक किया गया तथा उससे संबंधित पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही साथ आगामी त्योहारों को लेकर शांति,सुरक्षा से विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई तथा प्रत्येक छोटी-छोटी घटना को गम्भीरता से लेने तथा उसका निराकरण कराने, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, धार्मिक स्थलों के आस-पास चेकिंग पार्टी निकाल कर सतर्क दृष्टि रखी जाय, संवेदनशील स्थलों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रुप से पैदल गस्त किये जाय, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को तैयारी की हालत में रखें जाय, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार विशेष नजर रखी जाय तथा जनता,जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार अच्छा बनायें रखें। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा आपत्तिजनक,भ्रामक पोस्टों पर विधिक कार्यवाही करते हुये समय से खण्डन किया जाय। यातायात नियमों के उल्लंघन, काली फिल्म, प्रेशर हार्न आदि के विरुद्ध चेकिंग करायी जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी घोसी  जितेन्द्र सिंह, सर्किल घोसी के थाना प्रभारी घोसी, दोहरीघाट व प्रभारी मधुबन सहित थानें के समस्त उपनिरीक्षक व थाना घोसी के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।