सुल्तानपुर :
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष कई घायल, एक की हालत नाजुक।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीखी का पुरवा (उत्तरगांव) गुरुवार को उस वक्त रणक्षेत्र बन गया, जब सरकारी अमले की मौजूदगी में हो रही पत्थर नसब की प्रक्रिया पर विपक्षी पक्ष ने हमला बोल दिया। दर्जनों की संख्या में आए हमलावरों ने लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर मौजूद परिवार पर धावा बोल दिया, जिससे अफरातफरी मच गई।
घटना में रामकेश यादव के पुत्र दिलीप की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर किया गया है। वहीं, अन्य घायलों — कौशल, अंकित, अमित, अंशिका, जसोमति, सरोज, दीपक, अंजली और ज्योति का इलाज कुड़वार सीएचसी में चल रहा है।
विस्तार:
सूत्रों के मुताबिक, रामकेश यादव के भाई रामपियारे की भूमि पर पत्थर गाड़ने की प्रक्रिया हो रही थी, जिसे प्रशासन की मौजूदगी में संपन्न कराया जा रहा था। लेखपाल, कानूनगो और पुलिस बल की निगरानी में जैसे ही कार्यवाही आगे बढ़ी, तभी रामानन्द, आदेश कुमार, आदित्य, रामराज, भूपेन्द्र, अनुराग, रामलाल, भैरवदीन, महेन्द्र, देवी प्रसाद समेत कई महिलाएं लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचीं और हमला कर दिया।
घायलों के अनुसार, हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियाँ दीं। हमले के दौरान चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद हमलावर भाग निकले।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। पीड़ित परिवार ने कुड़वार थाना पहुंचकर नामजद तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रशासनिक अमला भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।