मंगलवार, 22 जुलाई 2025

गोण्डा- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक के ब्लाक अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन, बैंक प्रबंधक का आश्वासन, शिक्षकों को जल्द मिलेंगी सुविधाएं

शेयर करें:
गोण्डा- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा इटियाथोक के ब्लाक अध्यक्ष मनोज मिश्र ने छह सूत्रीय मांगपत्र उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक गोंडा परिक्षेत्र के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार को मंगलवार को सौंपा। मांगपत्र में पूर्ववर्ती प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के मर्जर के बाद शिक्षकों के वेतन खातों पर बंद की गई योजनाओं को पुनः शुरू कराने की मांग की गई है। वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार ने इन मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए मुख्य कार्यालय लखनऊ से सहमति प्राप्त कर योजनाओं के पुनः संचालन का आश्वासन दिया है। इससे शिक्षकों को अपने वेतन खातों पर विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है, जिनमें ओवरड्राफ्ट सुविधा, आरटीजीएस और नेफ्ट कटौती में छूट तथा व्यक्तिगत ऋण में प्रोसेसिंग फीस में कमी शामिल हैं।