मंगलवार, 22 जुलाई 2025

सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा 6 घायल, युवती की मौत।।||Sultanpur: Horrific accident on Purvanchal Expressway, 6 injured, girl dies.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा 6 घायल, युवती की मौत।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद थाना दोस्तपुर क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोरखपुर के गोला बाजार निवासी दिलीप कुमार गुप्ता (46) अपने परिवार के साथ कार से लखनऊ लौट रहे थे। पिता की अंतिम क्रिया से वापस लौटते समय माइल स्टोन 161.4 के पास उनकी कार ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी।
हादसे में कार में सवार एडवोकेट संजय गुप्ता की बेटी दिशा (19) की मौत हो गई। दिलीप की पत्नी रुचि गुप्ता (41), बेटे स्वास्तिक (16) और आदित्य (10), साथ ही धर्मेंद्र कुमार गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता (52) घायल हो गए।
घटना के बाद सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल दोस्तपुर पहुंचाया गया। दिशा की अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल ने मृत्यु और घायलों का मेमो थाना दोस्तपुर को भेज दिया है।
सुरक्षा अधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर को घटना की जानकारी दे दी है। घटनास्थल पर सुरक्षा कोन लगाकर यातायात सुचारू कर दिया गया हैं जिस ट्रक से टक्कर हुई, वह लखनऊ की तरफ चला गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।