मऊ :
रैंडमली चयनित गांवो में पहुंची टीमें,जाना योजनाओं की असली हकीकत।
दो टूक : गांव में योजनाओं की हकीकत जानने हेतु गांवों का होगा औचक निरीक्षण,लापरवाह लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई:- जिलाधिकारी।
विस्तार:
जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर आज दो टीमों ने विकासखंड घोसी एवं बढ़राव के दो गांव में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय परीक्षण किया।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा तहसील घोसी में जनसुनवाई की जा रही थी। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर विकासखंड घोसी के ग्राम धरौली तथा विकासखंड बढ़राव के गांव बड़राव में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम में जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक अभियंता नलकूप एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी घोसी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम धरौली में शासकीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में डिप्टी सीएमओ, पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अधिशासी अभियंता नलकूप के द्वारा स्थलीय परीक्षण किया गया। विकासखंड धरौली में टीम द्वारा ग्राम पंचायत धरौली में स्थित प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र तथा संचारी अभियान के अंतर्गत गांव में हो रहे साफ सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय चीनी मिल पास होने के कारण दूषित जल की समस्या पाई गई। पूछताछ के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों को पीने हेतु जार का पानी उपलब्ध कराने का मामला संज्ञान में आया। सफाई कर्मियों के नियमित न आने की भी शिकायत मिली। ग्राम में दो आंगनबाड़ी केंद्र धरौली तीन तथा धरौली पांच भी संचालित है। दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थिति पाई गई तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर एक सैम तथा चार मैम श्रेणी के बच्चे चिन्हांकित थे।दो सैम बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा टीका करण सत्र पर दिखाया नहीं गया एवं न ही ई कवच पर दर्ज कराया गया पाया गया। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली तथा प्राथमिक विद्यालय पट्टी मोहम्मदपुर का भी संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 75% से अधिक उपस्थिति पाई गई। एमडीएम भी मीनू के अनुसार पाया गया। खाने के गुणवत्ता भी ठीक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय पट्टी मोहम्मदपुर में विद्यालय फर्श टूटी पाई गई जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होता है। संचारी अभियान के तहत गांव में सफाई कर्मी की टीमों द्वारा 17 एवं 18 को सफाई कार्य किया गया था तथा निरीक्षण के समय भी इन टीमों द्वारा सफाई कार्य करना पाया गया।
इसी प्रकार दूसरी टीम जो बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विकासखंड बड़ राव के ग्राम बड़राव में स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची थी। इस टीम ने भी ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़राव प्रथम एवं द्वितीय तथा आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण करने के साथ ही साथ उसे गांव में बच्चों के टीकाकरण की स्थिति, साफ सफाई, आशा एएनएम के पास उपकरण आदि की जांच की। जांच के दौरान स्थिति संतोष जनक पाई गई।जिलाधिकारी के इस अनोखे पहल से अब रैंडम आधार पर चयनित गांव का औचक निरीक्षण करने से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय जांच होने पर वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगेगा। साथ ही साथ लापरवाह कर्मी भी सजग होकर योजनाओं के सफल बनाने हेतु कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण गांवो के किए जाएंगे जिससे योजनाओं का धरातल पर वास्तविक स्थिति का पता लग सके तथा आवश्यक होने पर अन्य कार्यवाही या संपादित की जा सके।