शनिवार, 19 जुलाई 2025

मऊ :चौथी मंजिल से गिरकर पेंटर की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया मुआवजा की मांग।||Mau: Painter dies after falling from the fourth floor, family members keep the body and demand compensation.||

शेयर करें:
मऊ :
चौथी मंजिल से गिरकर पेंटर की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया मुआवजा की मांग।
दो टूक : मऊ जिले के कोपागंज ब्लांक क्षेत्र के कसारा में बन रहे मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को हलधरपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी शिवनाथ पुत्र स्वर्गीय तिलेश्वर उम्र 50 वर्ष जो पेन्टर का काम चौथे मंजिल पर कर रहा था उसी दौरान निचे गिरने से उसकी मौत हो गई। ठेकेदारों ने घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल,शनिवार को परिजनों शव को लेकर कसारा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों का मांग था कि लड़के को नौकरी व पचास लाख रुपए दिया जाए।वही मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया।

       हलधरपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी शिवनाथ राम तीन दिन से मेडिकल कॉलेज में पेन्टर का कार्य करने गए थे। चौथे दिन शुक्रवार को दोपहर में बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर पेंटिंग करने के दौरान निचे गिरने से शिवनाथ राम कि मौत हो गई। ठेकेदार ने शिवनाथ को जिला अस्पताल ले गया। जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। ठेकेदार द्वारा मृतक के घर शव व कुछ पैसा यह कहकर भेजवा दिया कि कल सुबह हम लोग उनके घर आयेंगे। लेकिन शनिवार की सुबह कोई भी मृतक के घर नहीं पहुंचा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व मजदूर शव को लेकर कसारा मेडिकल कालेज पर पहुंचे।50 लाख व एक नौकरी की मांग करने लगे।तीन घंटे बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मृतक के परिजनों व मेडिकल कालेज को डायरेक्ट डाक्टर मनीष राय के बीच 50 हजार नगद,सात लाख रुपए देने पर सुलहनामा कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मृतक की पत्नी शान्ती देवी व लड़की रोते रोते बेहोश हो जा रही है।इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजवा दिया गया है उसके बाद विधी कार्यवाही किया जाएगा।
मृतक की छ: लड़की व एक लडका।  मृतक शिवनाथ राम की छ: लडकी है जिसमें अमृता व प्रियंका की शादी कर चुका था।वही आरती 17,निधी 15, गुंजन 13, रंजना 11 वर्ष की है।एक लडका प्रहलाद है जिसकी शादी हो चुकी है।जो दिल्ली में प्राईवेट कम्पनी में काम करता है।