शनिवार, 19 जुलाई 2025

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक के मेहनौन मे स्थित माँ पटमेश्वरी देवी मंदिर को पर्यटन विभाग ने अपने कार्ययोजना मे किया शामिल, मंदिर के विकास के लिये जारी हुए एक करोड रुपये

शेयर करें:
गोण्डा- भाजपा सरकार के प्रयास से धार्मिक स्थलों को संवारने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की कवायद हर जगह शुरू है। इसी क्रम मे पर्यटन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के कई स्थलों को चयनित किया है, जहाँ तमाम प्रकार के बिकास कार्य किये जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मेहनौन पंचायत मे स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध माँ पटमेश्वरी देवी मंदिर को पर्यटन विभाग ने अपने कार्ययोजना मे शामिल किया है। अब यहाँ अनेक प्रकार के कार्य जल्द कराये जाएंगे जिसका लाभ श्रद्धालुओ को मिलेगा।
प्राचीन व प्रसिद्ध मां पटमेश्वरी देवी मंदिर के विकास का रास्ता साफ हो गया है। पर्यटन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत मेहनौन पंचायत की महिला ग्राम प्रधान गरिमा सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के प्रयासों से यह संभव हुआ है और मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है। प्रधान पति रामू सिंह के अनुसार, इस मंदिर में प्रत्येक नवरात्र में विशाल मेला लगता है। दूर-दूर से माता भक्त यहां पहुंचकर देवी मां के दर्शन पूजन करते हैं। प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते हैं।
विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने 28 अप्रैल 2025 को उपनिदेशक (पर्यटन), अयोध्या/देवीपाटन मंडल को इस बावत एक पत्र लिखा था। उन्होंने मंदिर के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का उल्लेख करते हुए इसे पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल करने की मांग की थी। विभाग ने विधायक के पत्र को संज्ञान में लेते हुए मंदिर को अपनी कार्ययोजना में शामिल कर लिया है और रकम जारी हुई है।
यह कदम भाजपा सरकार की धार्मिक स्थलों के विकास की पहल का एक हिस्सा है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।