गोण्डा- मेहनौन विधानसभा क्षेत्र मे जनता के बिजली समस्याओ का समाधान होने की उम्मीद जगी है। अभी तक क्षेत्र मे विजली सम्बन्धी अनेक कार्य हुए है और अब कुछ अन्य कार्य आरम्भ हुए है। धानेपुर क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओ को बिजली संकट से जल्द ही स्थायी मुक्ति मिल सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो धानेपुर पावर हॉउस को 132 केवी बेंदुली से सीधी बिजली आपूर्ति (33 हजार वोल्ट) जल्द मिलनी शुरू हो जायेगी और लोगो को काफी राहत मिलेगी। दरअसल, धानेपुर पावर हाउस से आस पास के अनेक जगहों को विजली सप्लाई की जाती है और धानेपुर को अभी गोंडा से बिजली मिलती है जो आये दिन बाधित रहती है। क्षेत्रीय विधायक विनय द्विवेदी के प्रयास से अब धानेपुर पावर हाउस को 132 केवी बेंदुली से सीधे 33 हजार वोल्ट की विद्युत आपूर्ति शीघ्र ही मिलनी शुरू होगी। यह बिजली लाइन बनकर लगभग तैयार है और रेलवे लाइन के नीचे से केबिल डालने का काम रेलवे के परमीशन की वजह से रुका हुवा था। इस कार्य को रेलवे की हरी झंडी मिल गई। शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग पारासराय पर 33 हजार वोल्ट की लाइन के भूमिगत केबल कार्य का शुभारंभ हो चुका है। क्षेत्रीय विधायक ने कार्यस्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्यप्रगति की जानकारी ली। विधायक ने कहा की क्षेत्रवासियों को जल्द ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
👉🏻वहीँ दूसरी तरफ अगर विभागीय सूत्रों की माने तो मेहनौन पावर हॉउस के लिए 33 हजार वोल्ट की नई बिजली लाइन जो की 132 केवी बेंदुली से बनाई जानी है। यह लाइन सरयू नहर के पटरी के किनारे से बनाये जाने का प्रस्ताव है। सूत्रों की माने तो यह कार्य भी जल्द शुरू होगा।
==इटियाथोक पावर हॉउस के ईस्ट फीडर को दो भाग मे करने का काम शुरू===
इसी के क्रम मे इटियाथोक पावर हॉउस के सबसे बड़े और लम्बे ईस्ट फीडर को दो भाग मे करने का काम भी शुक्रवार को शुरू हो गया। अर्जुनपुर व भवानीपुर कला के मध्य कठउवा रेल फाटक के पास रेलवे लाइन के नीचे से 11 हजार वोल्ट के केबिल डालने का काम भी शुक्रवार को आरम्भ हुवा है। जेई अजय गुप्ता ने बताया की जल्द ही केबल डाल दी जायेगी। उन्होंने बताया की ईस्ट फीडर को दो भाग मे बांटकर लोड को कम करना है और इसकी 11 हजार वोल्ट की लाइन भी बनकर तैयार है। केबिल डालने की अनुमति रेलवे से मिलते ही काम आरम्भ करा दिया गया है। उन्होंने बताया की इसके तहत ईस्ट फीडर के करीब डेढ़ दर्जन ग्रामो को अलग किया जायेगा ताकि सभी को बेहतर बिजली आपूर्ति की जा सके। जेई ने बताया की साउथ फीडर का लोड भी कम करना है, केबिल डालकर जल्द ही इसे पूर्ण कराया जाएगा।