मऊ :
शिक्षक समस्याओं की अनदेखी नहीं की जा सकती : ध्रुव कुमार त्रिपाठी।।
दो टूक : शिक्षक विधायक दल के नेता एवं एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी का जनपद मऊ के माध्यमिक विद्यालयों में समस्या निदान एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत शनिवार को मोहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद इंदlरा पर आगमन हुआ।जिसमें सर्वप्रथम विधायक द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय कपिलदेव यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित तथा उनके स्मृति में एक वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया।इसके बाद विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉ रामविलास यादव सहित सभी शिक्षक साथियों ने शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।इसी क्रम में विद्यालय के अध्यापक एवं मनोनीत जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक अली मंसूरी का MLC ध्रुव कुमार त्रिपाठी द्वारा माल्यार्पण एवं साल भेंट कर स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया गया. तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एकमात्र शिक्षक विधायक होने के नाते शिक्षकों की समस्याओं के निदान करने में दिक्कतेंआ रही हैं लेकिन फिर भी शरीर में जब तक रक्त रहेगा समाधान करने के लिए प्रयासरत रहूंगा इन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी नहीं की जा सकती इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि जनपद मऊ के शिक्षकों के समस्याओं के लिए शर्मा गुट लगातार प्रयास कर रहा है जिला मंत्री डॉक्टर भूपेंद्र वीर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मान सम्मान और मर्यादा को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. डॉ रामविलास यादव प्रधानाचार्य ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राजेश यादव जिला कोषाध्यक्ष हरिहर यादव, रमाकांत यादव,बहादुर यादव,रामसहाय श्रीवास्तव, दूधनाथ सिंह यादव, सुभाष यादव,विनय यादव, आशुतोष राय,इंद्रजीत यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, श्री कृष्णा यादव ,जगराम चौधरी आशुतोष यादव, सुभाष यादव,शेषनाथ यादव दीनदयाल राय, सुरभान यादव सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष मुस्ताक अली मंसूरी ने किया।