शनिवार, 19 जुलाई 2025

मऊ :पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार।।||Mau:Police arrested two vicious thieves with stolen goods.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार।।
दो टूक : जनपद मऊ के थाना घोसी पुलिस टीम ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोबाइल, एक हजार रुपये व दो अदद अवैध तमन्चा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
विस्तार :
मऊ पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के कुशल पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी घोसी  जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में 19 जुलाई को देखभाल क्षेत्र व  चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर असना नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 370/25 धारा 305ए बीएनएस से संबंधित नामजद अभियुक्तगण सलमान पुत्र नजमुद्दीन निवासी बनगांव थाना घोसी, मो0 तालिब पुत्र एखलाख निवासी मदरसा बड़ागांव थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की 01 अदद मोबाइल फोन, एक हजार रुपया व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल तथा दो अदद नाजायज तमन्चा व कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियोग में धारा 317(2)  बीएनएस की बढोत्तरी  किया गया । अवैध तमन्चा व कारतूस के बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 371/25 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो को चालान न्यायालय किया गया । बरामद दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया। अभियुक्त सलमान पुत्र नजमुद्दीन के विरूद्ध जनपद मऊ के थाना घोसी पर 02 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त मो0 तालिब पुत्र एखलाख के विरूद्ध जनपद मऊ के विभिन्न थानों पर कुल 04 अभियोग पंजीकृत है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. सलमान पुत्र नजमुद्दीन निवासी बनगांव थाना घोसी जनपद मऊ ।
2. मो0 तालिब पुत्र एखलाख निवासी मदरसा बड़ागांव थाना घोसी जनपद मऊ ।
बरामदगी
1. चोरी की एक मोबाइल फोन
2. चोरी की 1000 रुपये ।
3. दो अदद अवैध तमन्चा व कारतूस ।
4. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल ।