शनिवार, 19 जुलाई 2025

मऊ : GRP पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया।।||Mau : GRP police arrested a cunning thief.||

शेयर करें:
मऊ : 
GRP पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया।।
दो टूक : जीआरपी थाना मऊ  टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चोरी,छिनैती करने वाले एक  शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया।। 
विस्तार:
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे  प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक रेलवे  लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की तस्करी, चोरी की घटनाओं के रोकथाम व बरामदगी के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया  सविरत्न गौतम के निकट पर्यवेक्षण में जीआरपी थाना मऊ पुलिस टीम द्वारा आज 19 जुलाई को रेलवे स्टेशन मऊ के प्लेटफार्म न0 03 के उत्तरी छोर से 01 नफर अभियुक्त 1. आशुतोष कुमार उर्फ अंशु पुत्र ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी निवासी निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल बरामद, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपया है। बरामदशुदा मोबाइल थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-26/2025 धारा 305(c)/317(2)/317(4) BNS से संबंधित हैं अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरणः
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइल के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब ये जो मोबाइल मेरे पास से मिली है इसको मैंने कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन मऊ के ट्रेन,प्लेटफार्मों से चोरी किया था तथा इसी प्रकार चलती ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर सो रहे यात्रियों से चोरी करते हैं और जो सामान व मोबाईल मिलती है उसको चलते फिरते लोगो को बेच देतें है और जो पैसा मिलता है उसी से हम अपना खर्चा चलाते हैं। आज हम लोग चोरी किए गए मोबाइल को बेचने आया था। जिससे आप लोगों द्वारा हमें पकड़ लिया गया। अभियुक्त के गिरफ्तार होने से मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं में कमी आएगी।
नाम पता अभियुक्तगण -
 आशुतोष कुमार उर्फ अंशु पुत्र ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी निवासी निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ उम्र लगभग 19 वर्ष।