मऊ :
कोपागंज मे जर्जर सड़क का नवनिर्माण होने से लोगों में खुशी का माहौल।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के हिकमा चट्टी से चमन रोड में वर्षों से जर्जर सड़क के मरम्मत की मांग को सज्ञान में लेते हुए कोपागंज नगर पंचायत अध्यक्ष कमीना सिद्ध का ने 63 लाख रूपये की लागत से 350 मीटर सी सी रोड का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया। साथ ही साथ सी सी रोड के किनारे नाला बनवाने के साथ फूटपाथ पर इंटरलाकिंग भी होगा। सी सी रोड बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। बताते चले कोपागंज नगर पंचायत के चमन रोड में लकड़ी की टाल से हबीब इंटर कालेज तक वर्षों पहले बनी सड़क काफी जर्जर हो गयी थी तथा नाला भी दम तोड़ रहा था चुकी यह सडक कोपागंज बाजार को भातकोल मार्ग से जोड़ती है इसीलिए इस मार्ग पर यातायात काफी रहती है। नगर वासियो ने वर्षों से इस सड़क के मरम्मत की मांग उठती रही है। नगर पंचायत से लोगो की मांग को सज्ञान में लेते हुए 63 लाख रूपये की लागत से लकड़ी के टाल से हबीब इंटर कालेज भातकोल मार्ग तक 350 मीटर सी सी रोड नाला और फूटपाथ इंटरलाकिंग का कार्य मंजूर किया है तथा इसका कार्य प्रारम्भ होने से रहगीरो व दुकानदारों, कोपागंज नगर पचायत के लोगो में हर्ष व्याप्त है