शनिवार, 19 जुलाई 2025

लखनऊ : नहर में उतराता मिला अधेड़ का कई दिन पुराना शव,शव की नहीं हुई पहचान।।||Lucknow : A several days old dead body of a middle aged man was found floating in the canal, the body could not be identified.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नहर में उतराता मिला अधेड़ का कई दिन पुराना शव,शव की नहीं हुई पहचान।।
दो टूक : कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड स्थित बाराबिरवा से निकली शारदा नहर में शनिवार शाम एक जीर्णक्षीण अवस्था में कई दिन पुराना एक अधेड़ का शव नहर में उतराता दिखा । शव उतराता देख मौके पर हड़कंप मच गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाल मृतक की पहचान कराने के प्रयास किया । शव की शिनाख्त न होता देख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पीके सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम बाराबीरवा चौराहे के निकट शारदा नहर में एक लगभग 40 वर्षीय अधेड़ का शव उतराने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर दलबल के साथ पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से अधेड़ के शव को नहर से बाहर निकलवा कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया गया । शव की पहचान न होता देख पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है ।