शनिवार, 19 जुलाई 2025

लखनऊ :पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद।।||Lucknow : Police arrested two notorious vehicle thieves, recovered stolen bike.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद।। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित कासाग्रीन अपर्टामेन्ट से बंगला पुल चौराहे की तरफ आने वाले मार्ग से दो वाहन चोरों को चोरी की बाइक संख्या यूपी 31 बी जे 6532 संग गिरफ्तार किया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपना परिचय मनीष शर्मा उर्फ पैनी पुत्र स्व० मुकेशचन्द शर्मा व दूसरे ने परिचय चन्दन श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र श्रीवास्तव  सेक्टर आई एलडीए कालोनी थाना आशियाना लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिरों को चोरी की बाइक बरामदगी के आधार पर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।