गोण्डा।
जिले के प्रसिद्ध फुलवारी पब्लिक स्कूल में कुंवर कृष्णा सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन 18 जुलाई को किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि शिवाकांत मिश्रा "विद्रोही" गोंडा ने की जबकि संचालन रायबरेली से पधारे सुप्रसिद्ध युवा कवि नीरज पाण्डेय ने की। कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय कवि स्वयं श्रीवास्तव, दिल्ली से आए हास्यकवि सुनहरी लाल वर्मा, पुष्कर सुल्तानपुरी, मैनपुरी से मनोज चौहान, लखनऊ से योगेश सिंह चौहान, झारखंड से डॉ. मीना बंधन, लखनऊ से कृष्ण कुमार मौर्य "सरल", लखीमपुर से विशेष शर्मा, आगरा से विपिन चौहान " मन ", रायबरेली से सौरभ शुक्ला, गोंडा से चंदन तिवारी रूद्र, शिवम मिश्रा और नवयुवती कवियत्री शिप्रा सिंह मौजूद रही।
शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश वाजपेई और उनकी पत्नी नीतू वाजपेई, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्रो. आरबी सिंह बघेल, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह और मालती सिंह, डॉ पुण्योदय मिश्रा, अजेय विक्रम सिंह, जसपाल सिंह सलूजा, डॉ मृणाल पांडे, डॉ केके मिश्रा, डॉ डीके राव ने मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके की। आये हुए सभी कवियों ने मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कर पूरे माहौल को काव्यमय कर दिया।। गोंडा से प्रदीप पांडे की रिपोर्ट।।