सोमवार, 21 जुलाई 2025

आजमगढ़ : गद्दोपुर में पेट्रोल पंप के उदघाटन के दौरान मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि नहरों में टेल तक पानी पहुँचाने के लिए दिन रात कार्य

शेयर करें:

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
  दो टूक आज़मगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के गद्दोपुर में कांग्रेस नेता अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का उदघाटन कारागार मन्त्री दारा सिंह चौहान ने फीता काटकर किया । प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सूखे की स्थिति में नहरों में टेल तक पानी पहुँचाने के लिए सिंचाई मंत्री से मेरी बात हुई है। प्रदेश के सिंचाई मंत्री रात दिन बाढ़ से निपटने और नहरों में टेल तक पानी पहुचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
वर्तमान समय में पूरी दुनिया पर्यावरण की समस्या को लेकर चिंतित है। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस समस्या से चिंतित हैं। इस संबन्ध में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। पर्यावरण में आये असन्तुलन के चलते असमय बारिश होना, सूखा पड़ना और समय से बारिश ना होने जैसी समस्या हो रही है। आप सभी की मांग के संबंध में सिंचाई मंत्री से बात करके समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करने से बेरोजगारी नहीं बढ़ेगी। इसकी आशंका किसी को नहीं होनी चाहिए। सरकार द्वारा स्कूलों को समायोजित किया जा रहा है। सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर, शिक्षा देकर उनका नैतिक विकास कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है।
प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहीं। मंत्री दारा सिंह चौहान फूलपुर तहसील क्षेत्र के गद्दोपुर में कांग्रेस नेता अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का उदघाटन करने पहुँचे थे। कहा कि विद्युत आपूर्ति के लिए भी संबंधित विभाग के मंत्री से बात की जाएगी। कहा कि आजमगढ़ फूलपुर में मेरा ननिहाल है। यहाँ के विकास के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूँ।
इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , विजय बहादुर यादव, दीपक यादव, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,राम पाल सिंह, गणेश प्रजापति प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह ,राजेन्द्र सिंह आदि रहे।