सोमवार, 7 जुलाई 2025

मऊ :पारंपरिक तरीके से शांति के साथ मनाया गया मुहर्रम् ।।||Mau:Muharram was celebrated in a traditional and peaceful manner.||

शेयर करें:
मऊ :
पारंपरिक तरीके से शांति के साथ मनाया गया मुहर्रम् ।।
दो टूक : मऊ। जनपद में कोपागंज, मऊ, घोसी,मधुबन मोहम्मदाबाद,  अदरी, में रविवार को मुहर्रम का पर्व पारंपरिक श्रद्धा, सम्मान और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इमाम हुसैन की शहादत की याद में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ताज़ियादारी जुलूस निकाले गए, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।
जुलूसों में युवाओं ने शांति का संदेश देते हुए सीना ज़नी की और या हुसैन या हुसैन की सदाओं से फिज़ा को ग़मगीन कर दिया। कोपागंज मे कोपागंज नगर पचायत  अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज ने ताज़ियों को सजाया गया था और मार्ग में जगह-जगह लोगों ने शर्बत, पानी और चाय की सबीलें लगाई थीं। स्थानीय लोगों के सहयोग और प्रशासनिक निगरानी में पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर मजलिसों का भी आयोजन किया गया, जहां उलमा-ए-किराम ने करबला के पैगाम को बयान किया और हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। कार्यक्रम में सभी समुदायों के लोगों ने परस्पर सौहार्द के साथ भाग लिया, जो क्षेत्रीय एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करता है।
पुलिस अधीक्षक इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि,सुरक्षा का जायजा लेते नजर आये।
इस मौके पर सैय्यद आरिफ,सैय्यद रागीब अली,प्रधान श्याम बिहारी जायसवाल,आफताब आलम गुड्डू,अब्दुल सलाम हाशमी,मुहम्मद ताहा,हारून,अशफ़ाक अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे