लखनऊ :
नहर में उतराता मिला तीन दिन पुराना शव, नहीं हुई पहचान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड स्थित संत आशुदाराम आश्रम के सामने नहर में शनिवार रात्रि एक शव उतराया देख हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने शव को नहर से निकलवा शिनाख्त करवाने के बाद पहचान न होने पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक ने लाल व नीली रंग की टी शर्ट व नीले रंग की पैंट पहन रखा था। मृतक का शव लगभग तीन से चार दिन पुराना लग रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।