रविवार, 6 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर : गौ तस्कर वाहन छोड़ हुए फरार,पब्लिक ने गोवंश समेत वाहन को पुलिस को सौपा।||Ambedkar Nagar : Cow smugglers fled leaving their vehicle behind, public handed over the vehicle along with the cattle to the police.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
गौ तस्कर वाहन छोड़ हुए फरार,पब्लिक ने गोवंश समेत वाहन को पुलिस को सौपा।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र के परतूपुर बगिया गांव में शनिवार सुबह गोकशी के प्रयास को लेकर हड़कंप मच गया। पूर्व प्रधान जिलाजीत सिंह फौजी ने आरोप लगाया कि जितेंद्र कुमार पुत्र मिठ्ठूलाल, ग्राम मोलनापुर निवासी, लंबे समय से अपनी दुकान व निवास स्थान से पिकअप में गायों को बेचकर कटवाने के लिए ले जाता रहा है।
शनिवार तड़के करीब 5:30 बजे पूर्व प्रधान ने बैरियर लगवाकर पिकअप को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजेसुल्तानपुर और जहागीरगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण भी जमा हो गए।
पकड़े गए पिकअप का ड्राइवर अमोद कुमार पुत्र रामदयाल, ग्राम भीटी खोरिया, थाना खजनी (गोरखपुर) निवासी बताया गया। वाहन संख्या UP 32 SN 9087 है। ड्राइवर से पूछताछ के बाद पुलिस ने पीकअप को थाने ले जाकर कार्रवाई शुरू की।मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कन्नौजिया, वरिष्ठ समाजसेवी अंगद उपाध्याय, दयाराम, संदीप सिंह, दुर्गा, वशिष्ठ सिंह, बयान सिंह, बिक्की सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग विरोध दर्ज कराने के लिए थाना राजेसुल्तानपुर पहुंच गए। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।