रविवार, 6 जुलाई 2025

मऊ :वन महोत्सव के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ छात्राओं की सहभागिता से अभियान को मिली उड़ान।||Mau:Under the Van Mahotsav, the campaign 'One tree in the name of mother' gained momentum with the participation of girl students.||

शेयर करें:
मऊ :
वन महोत्सव के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ छात्राओं की सहभागिता से अभियान को मिली उड़ान।
◆महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग।
दो टूक : भारत सरकार द्वारा संचालित वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग, मऊ द्वारा भव्य वृक्षारोपण महाअभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मर्यादा पुरुषोत्तम पी.जी. कॉलेज, रतनपुरा द्वारा किया गया, जिसमें जनपद के कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं नगाड़े की धुन पर  कदमताल करते हुए, पूरे जोश के साथ भुड़सरी नर्सरी, वन विभाग पहुँचे रामभजन डिग्री कॉलेज, चकहुसैन, थलईपुर, बाबा वीर बहादुर रामनाथ महाविद्यालय, पिलखी वरुणा मऊ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेन्द्र महाविद्यालय, हलधरपुर, रामाशंकर सिंह महाविद्यालय, मखाना पिंडोहरी, मऊ, नागेश्वर पांडेय महाविद्यालय, पिपरसाथ, मऊ. इंदु महिला महाविद्यालय, भुड़सुरी, रतनपुरा, मऊ. दुलारी देवी पनमती महिला महाविद्यालय, जगदीशपुर गहनी, मऊ. राम सुंदर पांडेय महाविद्यालय गाज़ीपुर, मऊ के छात्र-छात्राओं की अगुवाई उनके मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा की गई। नर्सरी पहुँचने पर वहां उपस्थित एसडीओ रवि कटियार, डीपीओ डॉ. हेमन्त यादव एवं वन दरोगा मिथलेश कुमार ने पौधों के साथ उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर एसडीओ रवि कटियार ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। वहीं डीपीओ डॉ. हेमन्त यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ने का जीवंत माध्यम है। हमें न केवल पौधे लगाना है, बल्कि उन्हें संरक्षित भी करना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विशाल जायसवाल, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. करमजीत सिंह और डॉ. अब्दुल कादिर की सक्रिय भागीदारी रही।

यह वृक्षारोपण महाअभियान बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।