अम्बेडकर नगर :
भीटी में सादगी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मातम का त्यौहार।
◆चप्पे चप्पे पर मुस्तैद से डटी रही भीटी पुलिस व प्रशासन।
दो टूक: : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र में रविवार को मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।दोपहर दो बजे के लगभग भीटी सर्किल के सभी थानों में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।
ताजियादारों ने मिलिकियाना में एकत्रित होकर मातम किया।इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया गया।इस दौरान महरुआ थाना क्षेत्र के महरुआ कस्बे में लंगर का आयोजन किया गया।कुछ स्थानों पर मलीदा,चाय और शरबत का वितरण हुआ।भीटी कोतवाली क्षेत्र के बस्तीपुर, अढनपुर गांव में बड़ी संख्या में लोगों ने मातम किया इस दौरान एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में राजस्व प्रशासन के साथ भीटी पुलिस चप्पा चप्पा पर मुस्तैद रही कोतवाल अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में अराजक तत्वों पर भीटी पुलिस की कड़ी नजर रही। भीटी पुलिस ने सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम जुलूस संपन्न कराया।वही अहिरौली थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मातम का जुलूस निकाला गया। महरुआ थाना क्षेत्र के महरुआ कस्बे में बड़ी संख्या में ताजियादारों ने मिलकर जुलूस निकाला।सीओ लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सरवन सिंह लेखपाल प्रवीण शुक्ला लेखपाल रामचरण दुबे ने मौजूद रहकर शांतिपूर्वक ढंग से जुलूस रवाना कराया।