गोंडा- जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के सामने एक छुट्टा जानवर के हमले में 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका स्वाति सिंह देहात कोतवाली क्षेत्र के पेडी अजब गांव की रहने वाली थी। वह रोडवेज बस स्टॉप के पास स्थित इंडियन बैंक शाखा में संविदा पर इंश्योरेंस का काम करती थी। घटना उस समय हुई जब वह देर रात बैंक से काम खत्म करने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी। एचडीएफसी बैंक के पास एक छुट्टा जानवर ने अचानक उन्हें दौड़ाकर पटक दिया। सड़क पर गिरने से स्वाति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्वाति को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्वाति का शव गोंडा मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखा गया है। परिवार को सूचना दी गई है जो मौके पर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले में अनेक गौ-आश्रय केंद्र बनाए हैं, लेकिन गोंडा शहर सहित हर जगह छुट्टा जानवर घूमते दिखाई देते हैं। नगर पालिका प्रशासन न तो इन जानवरों को पकड़ने का अभियान चला रहा है और न ही इन्हें गौशालाओं में भेज रहा है। इसी कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि परिजनों ने सूचना दी है कि छुट्टा जानवर के हमले से स्वाति सिंह नाम की महिला की मौत हो गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।