आजमगढ़ :
नवीन परती पर अवैध कब्जे की लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने लगाया भ्रामक रिपोर्ट।
◆फर्जी रिपोर्ट लगा अधिकारियों एवं शिकायत कर्ता को किया जा रहा गुमराह
।। सिद्धेश्वर पांडेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ । लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे की गलत रिपोर्ट लगाने का मामला सामने आया है जिससे अधिकारियों को गुमराह किया गया है। यह घटना आजमगढ़ जनपद के बूढनपुर तहसील क्षेत्र बस्ती भुजबल में हुई है जहां लेखपाल ने कब्जेदार ही मिलकर नहर की फोटो लगा बताया दिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नही हुआ है।