सोमवार, 7 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर : तथाकथित अस्पताल संचालक ने चौथे स्तम्भ को धमकाया।||Ambedkar Nagar : The so called hospital operator threatened the fourth pillar.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
तथाकथित अस्पताल संचालक ने चौथे स्तम्भ को धमकाया।
◆धमकी देना का आडियो सोशल मीडिया पर वखयरल।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
द़ टूक : अम्बेडकरनगर जनपद मे योगी के शासन काल मे भ्रष्टाचार का खुलासा करना पत्रकारों के लिए चुनौती बन गया है। खबर प्रकाशित होने से नाराज दबंग मोबाइल फोन पर बगैर किसी डर के जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला अवैध अस्पताल संचालन से जुड़ा है। जनपद स्तरीय पत्रकार सुयश मिश्र बीते माह से जनपद में बगैर पंजीकरण और डिग्री के चल रहे अवैध अस्पताल की खबर डेली न्यूज पेपर के साथ ही शोशल मीडिया पर प्रकाशित कर रहे है। खबर प्रकाशित होने से नाराज अस्पताल संचालक पहले खबर रोकने के लिए फोन कर रहा था जब खबर नहीं रोकी गई तो जान से मारने की धमकी देने लगा।धमकी देने वाले ने डॉ छोटेलाल जलालपुर का भांजा बताया और कहा कि प्राची हॉस्पिटल का संचालन करता हूं जो करना हो कर लो ।
गौरतलब है कि यह फर्जी अस्पताल अकबरपुर से जलालपुर मार्ग पर हजपुरा बाजार से लगभग 500 मीटर पहले दाहिने तरफ संचालित हो रहा है। शिकायत के बाद प्रकाशित हुई  ख़बर के कारण अस्पताल संचालक मोबाइल नम्बर 9451043366 से सुयश कुमार मिश्र के मोबाइल नम्बर 8755777000 पर 03,07,2025 को दोपहर 12:05 मिनट पर दिया जान से मारने की धमकी और कहा कि वह मालीपुर थाना के कालेपुर महूवल गांव का निवासी है। अस्पताल मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय की कृपा से चल रहा है।
ट्रूकॉलर पर उक्त मोबाइल अनिल कुमार के नाम शो कर रहा है। जान से मारने की धमकी से भयभीत सुयश मिश्र रविवार को पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।