सोमवार, 28 जुलाई 2025

मऊ : फायरिंग कर गॉव में दहशतगर्दी फैलाने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार।||Mau: Two vicious criminals who spread terror in the village by firing were arrested.||

शेयर करें:
मऊ : 
फायरिंग कर गॉव में दहशतगर्दी फैलाने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार।।
◆फिरौती देने से मना करने पर झोका था फायर।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी इलाके में घर पर चढ़कर गोलीबारी कर गॉंव मे दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमन्चा व 02/02 जिन्दा/खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्घ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के कुशल पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज 28 जुलाई को थाना सरायलखन्सी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बडागाव राजभर बस्ती हनुमान मंदिर के पास से मु0अ0सं0 335/25 धारा 109(1), 308(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण मनीष यादव पुत्र लालजी यादव निवासी शेखअहमदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ , यदुनन्दन यादव उर्फ गोल्डेन यादव पुत्र लक्ष्मन यादव निवासी शेखअहमदपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर वाहन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है किं थाना सरायलखन्सी क्षेत्रान्तर्गत नियामूपुर में  19 जुलाई को 02 अज्ञात मोटर साइकिल सवार लोगो ने टारगेट करके ग्राम नियामुपूर में अरूण कुमार पुत्र रमाकान्त निवासी नियामूपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के घर पर फिरौती मांगने व जान से मारने के उदेश्य से फायर किये थे । जिसके क्रम में वादी द्वारा 20 जुलाई को मु0अ0सं0 335/25 धारा 109(1), 308(2) बीएनएस पंजीकृत  कराया गया था । 
पुलिस पूछताछ बदमाशों ने बताया किं हम लोग साथ मिलकर लोगो को डरा धमकाकर पैसा वसूलने का काम करते है। हम लोग नियामूपुर में (अरूण कुमार) से 01 लाख फिरौती की मांग  किये थे परन्तु अरूण कुमार के मना करने पर हम लोगों नें लक्ष्य करके उसको जान से मारने की नियत से उसके घर में फायर किये थे जिसमें वह बच गया था। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तो को चालान न्यायालय किया गया। तथा बरामद दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।
अभियोग का विवरण–
1. मु0अ0सं0 335/25 धारा 109(1), 308(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. मनीष यादव पुत्र लालजी यादव निवासी शेखअहमदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ।
2. यदुनन्दन यादव उर्फ गोल्डेन यादव पुत्र लक्ष्मन यादव निवासी शेखअहमदपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ ।।