अम्बेडकर नगर :
कांवड़ियों की सेवा में जुटा प्रशासन,
जाम से राहत दिलाने में जुटी पुलिस।
दो टूक : अंबेडकर नगर मेंक्षश्रावण मास के पावन अवसर पर जनपद मुख्यालय अकबरपुर में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्तिभाव से ओतप्रोत शिवभक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु विशेष योजना के तहत चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं।यातायात पुलिस, कस्बा चौकी अकबरपुर और अन्य थानों से पहुंचे पुलिस कर्मी सुबह से सड़कों पर डटे हैं।उनकी प्राथमिकता है – “कांवड़ियों को सुगम और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराना।” इसके तहत जाम की स्थिति बनते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई कर मार्ग को खाली कर रही है।पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्वयं मौजूद रहकर न सिर्फ यातायात को नियंत्रित कर रहे हैं, बल्कि श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग,मार्ग चिन्हांकन और जलपान की व्यवस्था से व्यवस्था को सुचारु बनाने का प्रयास किया जा रहा है।प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।यातायात को सुलभ बनाए रखने के लिए कई मार्गों को अस्थायी रूप से वन-वे किया गया है।पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से श्रद्धालु काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।उन्होंने व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा अधिक सुगम और व्यवस्थित लग रही है।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे धैर्य और सहयोग बनाए रखें, अनावश्यक रूप से जाम न लगाएं और यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी तथा शहर कोतवाल श्रीनिवास पांडेय के दौरा करके लगातार हर पहलू की देखभाल की जा रही है।श्रद्धा,सेवा और सुरक्षा – श्रावण मास में अंबेडकर नगर बना हुआ है मिसाल।