सोमवार, 28 जुलाई 2025

गोण्डा- जालसाज गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 अभियुक्त किये गिरफ्तार

शेयर करें:
गोण्डा।
कोतवाली नगर पुलिस ने जालसाज गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा व रजिस्ट्री कर भूमि को हड़पने की कोशिश की थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में राम विनोद तिवारी पुत्र हनुमान तिवारी, निवासी चोरसिहा, थाना को0 देहात, मो0 शहबान पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी खैरा बगिया, थाना को0 नगर, मो0 सलमान पुत्र मो0 शहबान, निवासी खैराबाग, थाना को0 नगर
ओमप्रकाश पुत्र हरीराम कोरी, निवासी बसंतपुर राजा, थाना इटियाथोक, राकेश कुमार यादव पुत्र योगेन्द्र प्रसाद यादव, हाल निवासी रानीजोत, थाना को0 नगर, जनपद गोण्डा शामिल है।
नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इन अभियुक्तों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फर्जी बैनामा और रजिस्ट्री कर भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश की। पुलिस ने दो मामलों में इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें इटियाथोक थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी पदुमनाथ पुत्र पाटेश्वरी प्रसाद और मनोज कुमार शुक्ला एडवोकेट निवासी ग्राम नगहरा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर की जमीनों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पने की कोशिश की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।