लखनऊ :
सुधाकर मिश्र चुने गए लोको वर्कशॉप के शाखा मंत्री।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग में स्थित रेलवे लोको वर्कशॉप की एनआरएमयू शाखा के सुधाकर मिश्र को शाखा मंत्री चुना गया । ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र के निर्णय व निर्देशानुसार कारखाना के मण्डल मंत्री अनूप बाजपेई की उपस्थिति में सुधाकर मिश्र ने अपने नए दायित्व को ग्रहण किया । इस मौके पर एनआरएमयू के कार्यकर्ताओं व काखाने में कार्यरत रेल कर्मचारियों ने भव्य स्वागत के साथ उन्हे बधाइयां दीं ।