लखनऊ :
दो असलहा तस्कर गिरफ्तार,तीन पिस्टल,मैगजीन बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर पुलिस ने दो असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अवैध पिस्टल,तीन मैगजीन 32 बोर के जिंदा कारतूस और अपाचे बाइक बरामद किया है। जो अवैध रूप असलहों की खरीद विक्री करते थे।जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
विस्तार :
थाना कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए शातिर ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय आयुष सिंह उर्फ वैभव पुत्र स्व संदीप कुमार सिंह निवासी ग्राम इस्माइलपुर सिधौली थाना संदना जनपद सीतापुर हाल पता न्यू फरीदीपुर रिंग रोड दुबग्गा थाना ठाकुरगंज व दूसरे ने निशांत पांडेय उर्फ नीशू पुत्र राजेश कुमार पांडेय निवासी ग्राम कल्याणमल कस्बा कोठांवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई हाल पता फरीदीपुर दुबग्गा निहाल मैरिजहाल के बगल थाना ठाकुरगंज लखनऊ के रूप के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्कर आपस में मित्र है और शौक पूर्ति के लिए अवैध असलहों की क्रय विक्रय किया करते थे। दोनों तस्करों के खिलाफ बरामदगी आधार पर आर्म्स एक्ट की धारा में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।