शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

मऊ : सावन पर्व पर मंदिर प्रांगण में गन्दगी देख भड़के एसडीएम।||Mau: SDM got angry after seeing dirt in the temple premises on the occasion of Sawan festival.||

शेयर करें:
मऊ : 
सावन पर्व पर मंदिर प्रांगण में गन्दगी देख भड़के एसडीएम।
◆फोन मिलाने पर ईओ का मोबाइल स्वीच ऑफ।
दो टूक : कोपागंज मऊ। सावन पर्व के मद्देनजर कोपागंज गौरीशंकर मंदिर पर सोमवार दर्शन-पूजन के दौरान श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए  शुक्रवार को सुबह सदर एसडीएम पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने मंदिर के अलावा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रांगण में फैली गन्दगी देख भड़क गए। मंदिर प्रांगण में फैली गन्दगी और जगह-जगह गोबर देख उन्होंने जमकर मौजूद सफाई कर्मियों को फटकार लगाई। सावन से पूर्व मंदिर प्रांगण की सफाई न होने से एसडीएम तत्काल ईओ मोबाइल पर बात करना चाहा।‌ लेकिन ईओ का मोबाइल स्वीच ऑफ रहा। जिस पर सदर एसडीएम नाराजगी व्यक्त करते हुए सावन पर्व से पहले मंदिर प्रांगण की मुक्कमल साफ-सफाई का निर्देश दिया। इसके साथ मंदिर प्रांगण में घुम रहे छुट्टा पशुओं को गोशाला में भिजवाने का निर्देश दिया।